डेढ़ लाख रूपये कीमत के जेवरात चोरी

भिवंडी।। भिवंडी के रेती बंदर रोड़,काल्हेर गांव में एक महिला के मकान में से एक लाख 60 हजार रूपये कीमत के सोने का जेवर चोरी होने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परिसर में रहने वाली रेवती हेमंत जोशी (50) मकान खाली करने के लिए घर में रखे सभी सामान को बाहर निकाल कर रखा हुआ था। कल शाम चार बजे से रात 8 बजे तक किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के बाहर रखे आलमारी की दरवाजा खोल कर 8 तोले का हार चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ एक लाख 60 हजार रुपये कीमत के सोने का हार चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट