जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ शान्ति व्यवस्था का लिया जायजा

भदोही ।। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ गोपीगंज, घोषिया, औराई, राजपुरा चौराहे, भदोही नगर में रूट मार्च किया एवं मुख्य मार्गो से होते हुए शांति व्यवस्था का जायजा लिया। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन पूरी सतर्कता बरतें हुए हैं। जनपद में पुलिस फोर्स एवं नामित मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण अदा कराने एवं अन्य कार्यों को लेकर भी लोगों से संवाद स्थापित किया है। और जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी वर्ग एवं समुदाय का कोई भी व्यक्ति अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई संज्ञान में लाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है, और उन्होंने कहा कि प्रशासन की अपनी तैयारी पूरी हैं। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद भदोही के विभिन्न कस्बों का निरीक्षण किया एवं वहां के उप जिलाधिकारी भदोही चंद्रशेखर/थाना प्रभारी से वार्ता करते हुए कहा कि नमाज के समय कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। वहां पर अपने पुलिसकर्मियों को तैनात कर दें जिससे कोई वारदात को अंजाम न दे सके एवं स्टेशन पर आने जाने के लिए जो अन्य रास्ते खुले हुए हैं उन पर निगरानी रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद भदोही में कितने स्टेशन हैं उन स्टेशनों पर विशेषकर जहां गाड़ी रूकती हैं वहां पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट