
पंद्रह वर्षीय अल्पवयीन युवती का अपहरण।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 17, 2018
- 415 views
भिवंडी शहर के गायत्री नगर क्षेत्र स्थित चाली में रहने वाली तमन्ना रमजान शेख नामक पंद्रह वर्षीय अल्पवयीन युवती सार्वजनिक शौचालय में शौच के लिए गई थी जो वापस घर नहीं पहुंची। जिसपर पिता रमजान अब्दुल शेख ने क्षेत्र में उसे बहुत तलाश किया परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।अंतत युवती के पिता ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने अल्पवयीन युवती तमन्ना को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने
प्रकरण का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर