
चार लाख रूपये कीमत की बिजली चोरी, दो लोगों के खिलाफ FIR
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 01, 2022
- 615 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करने से बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में कंपनी के उड़ान दस्ते ने दो जगहों पर करवाई कर 3,95,412 रूपये कीमत की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में फौजदारी प्रक्रिया के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पॉवर कंपनी के सह व्यवस्थापक श्रीकांत राघोलू गणापुरप्पु ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि कल्याण रोड़, नागांव -1 निवासी मोहम्मद अयूब मो.याकुब अंसारी ने 14 जुलाई 2021 से 14 अप्रेल 2022 के दरमियान रावजीनगर स्थित घर नंबर 257/2 में अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट के मिनी सेक्शन पिलर में से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 3226 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 60,014 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया है। इसी तरह बिजली चोरी के एक और मामले में कंपनी के सह व्यवस्थापक हार्दिक कुमार केशव लाल गोंडलिया ने शिकायत दर्ज करवाई है कि आग्रारोड़ निजामपुरा चौथा निवासी शेख सय्यद इस्माइल ने अपने मकान 423/106 में 4 अप्रेल 2021 से 4 जनवरी 2022 के दरमियान टोरेंट पॉवर कंपनी के बार चेंबर में से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर को बायपास करते हुए अवैध रूप से 12200 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर 3,35,428 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग अलग बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली लर रहे है।
रिपोर्टर