सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेल करने वाले के खिलाफ युवक ने की शिकायत

भदोही ।। जहां आज डिजीटल समय में लोग मोबाइल समेत अन्य गैजेट्स के माध्यम से अपने काम को आसान कर लिये है। और यह  लोगों के कारगार और सहायक सिद्ध हो रहा है वही कुछ अराजक लोग है जो मोबाइल और सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव करके लोगों को ब्लैकमेल करने व ठगने का भी धंधा करने से बाज नही आते है। एक ऐसा ही मामला शुक्रवार को गोपीगंज कोतवाली में देखने को मिला जहां एक युवक ने इस तरह के मामले की शिकायत की है।

 जानकारी के मुताबिक गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर निवासी पुष्पराज शर्मा ने कोतवाली में दिये शिकायत में कहा कि फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट आने के बाद, मैसेंजर पर चैटिंग, वीडियो कालिंग करने के बाद कई नंबर से फोन आ रहा है। और नंबर पर मैसेज भेजने की बात कही जा रही है और ऐसा न करने पर एक अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। पुष्पराज ने इससे त्रस्त होकर गोपीगंज कोतवाली में शिकायत कर दी है। पुलिस ने पुष्पराज को इस तरह के किसी को पैसा न देने की बात कही है। मालूम हो कि इस समय इस तरह के ब्लैकमेल करने के मामले बहुत देखने को मिल रहे है। लोगों को सोशल मीडिया पर बहुत ही सावधानी से प्रयोग करना चाहिए। क्योकि साइबर फ्रॉड किसी भी तरह की जानकारी पाने के बाद किसी भी है तक जा सकते है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट