1388045 वृक्षारोपण हेतु जिलाधिकारी व सीडीओ ने वन विभाग की पौधशाला का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

भदोही ।। जनपद में वन विभाग एवं जनपद के अन्य विभागों द्वारा वर्षा काल 2022-23  में कराए जाने वाले वृक्षारोपण की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह ने प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज आर्य के साथ वन विभाग की पौधशाला का निरीक्षण किया। 

शासन द्वारा भदोही जनपद को 1365845 पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के सहयोग से 22200 पौधों का रोपण अधिक किया जा रहा है। इस प्रकार इस जनपद में कुल 1388045 पौधों का रोपण किया जाएगा।

शासन द्वारा वर्ष 2022 - 23 हेतु भदोही जनपद को वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्यों को चरणबद्ध रूप से वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष दिनांक 5, 6, 7 जुलाई एवं 15 अगस्त को पौधरोपण वन एवं वन्य जीव विभाग तथा अन्य राजकीय विभागों द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्य हेतु सूचित सभी विभागों को निर्देशित किया कि 5, 6, 7 एवं 15 अगस्त को निर्धारित तिथि को आवंटित वृक्षारोपण कराकर सूचना प्रभागीय वन अधिकारी भदोही को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वृक्षारोपण हेतु वन विभाग की पौधशालाओं से पौधों की आपूर्ति की जाएगी। वन विभाग द्वारा पौधों के उठान हेतु विभागवार  इंडेट जारी किया गया है। इंडेंट में पौध उठान हेतु तिथि अंकित है। सभी विभाग वन विभाग से सामंजस्य स्थापित करते हुए पौधों का उठान करें तथा सूची के अनुसार निर्धारित तिथि को वृक्षारोपण कार्य संपन्न कराने का कष्ट करें। पौध उठान या किसी तकनीकी सहायता के लिए वन विभाग में कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 7905462190 ,9415792460 पर संपर्क स्थापित कर वृक्षारोपण कार्य को सकुशल क्रियान्वित सुनिश्चित करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट