
तीन लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 06, 2022
- 426 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के अधिकारियों द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर रही है। वही पर बिजली चोरी में लिप्त उपभोक्ताओं सहित अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस थानों में फौजदारी संहिता के तहत मामला दर्ज किये जा रहे है किन्तु इसके बावजूद भी बिजली चोरी के मामले में वृद्धि हुई है। पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने दो जगहों पर अलग अलग कार्रवाई करते हुए 2 लाख 78 हजार 500 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा कर तीन लोगों के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। कंपनी के सहा.व्यवस्थापक हार्दिक कुमार केशवलाल गोंडलिया ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि इस्लामपुरा निवासी मोमिन अरबाज अबरार ने अपने मकान नंबर 24/1 में 16 अप्रेल 2021 से 16 फरवरी 2022 के दरमियान बिजली मीटर बाॅक्स के इनकर्मिग टर्मिनल से अवैध कनेक्शन कर 6163 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,45,216.88 रूपये की बिजली चोरी किया।
इसी तरह टोरेंट पॉवर कंपनी में काम करने वाले शंकर गपपति सावरतकर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि नागांव -1,औलिया मस्जिद के पास दिलबरी अपार्टमेंट में रहने वाले उपभोक्ता शेख करूद्दीन अब्दुल समद व भाड़ेकरी आदम खान ने मकान नंबर 2385 के दूसरे मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 204 में टोरेंट पॉवर के रोहित्र फ्यूजसेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 5755 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,33,283.80 रूपये की बिजली चोरी किया है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों मामले में अलग अलग बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर