तृतीय चरण में नरसिंहगढ़ एवं सारंगपुर विकासखण्ड क्षेत्रों में मतदान कल

राजगढ़ ।। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 अंतर्गत तृतीय चरण में नरसिंहगढ़ एवं सारंगपुर विकासखण्ड क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्य के 5 वार्ड, जनपद पंचायत सदस्य 49 वार्ड, सरपंच 230 एवं 3,693 पंच के पदों के निर्वाचन हेतु 08 जुलाई, 2022 को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक 637 मतदान केन्द्रों में मतदान सम्पन्न होगें। इनमें सामान्य मतदान केन्द्र 434, अति संवेदनशील 134 एवं 66 संवेदनशील मतदान केन्द्र शामिल है। नरसिंहगढ़ एवं सारंगपुर विकासखण्ड अंतर्गत 3,66,220 मतदाता मतपत्रों के माध्यम से मतदान करेगें। मतदान के तत्काल बाद मतों की गणना संबंधित मतदान केन्द्रों में ही की जाएगी। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित द्वारा तृतीय चरण में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्भीक एवं व्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने हेतु लगभग 7,000 अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए है। इनमें सेक्टर मोबाईल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मोबाईल पुलिस ऑफीसर, जिले से बाहर से प्राप्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी तथा पुलिस बल एवं वन विभाग, मंडी समिति, होमगार्ड, उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक पुलिस, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, अनुसचिवी बल, कोटवार तथा मतदान कर्मी (पी-1, पी-2, पी-3, पी-4) आदि शामिल है। 

म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नरसिंहगढ़ एवं सारंगपुर विकासखण्ड में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 हेतु 08 जुलाई, 2022 को तृतीय चरण में मतदान सम्पन्न कराने मतदान दल आज अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए।  

इस अवसर पर संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर, सेक्टर ऑफीसर, तहसीलदार, पुलिस बल एवं निर्वाचन सामग्री वितरण हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट