मिर्जापुर में फर्जी नियुक्ति का मामला उजागर ,विभाग सवालों के घेरे में

मीरजापुर ।। जनपद मीरजापुर के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर फर्जी नियुक्तियां होने की आशंका बढ़ गई है। बीते पांच माह में फर्जी नियुक्तियों के 09 मामले उजागर होने के बाद सीखड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तीन, जमालपुर के दो, विजयपुर के एक, हलिया के दो व पटेहरा के एक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की बिना पत्रावली नियुक्ति पकड़ी गई है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि यह कर्मचारी भी फर्जी नियुक्ति वाले हो सकते हैं। इसी के चलते विभाग में दो दशक से नियुक्त इनके दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। इस फर्जीवाड़े ने सीएमओ कार्यालय को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

डीजी स्वास्थ्य व सीएमओ कार्यालय में कुछ माह पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की नियुक्ति की सूचना अधिवक्ता आदर्श त्रिपाठी के द्वारा मांगी गई थी, जिस पर विभाग सूचना को ना देते हुए प्रकरण को दबाने का प्रयास कर रही थी। परंतु प्रकरण उच्च स्तरीय होने के कारण सीएमओ के द्वारा नियुक्ति पत्रावली में संपूर्ण अभिलेख न पाने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य कर्ताओं से अभिलेख लेकर देने हेतु निर्देश दिया गया, परंतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा नियुक्ति से संबंधित कोई अभिलेख ना देते हुए प्रकरण को दबाने प्रयास किया जाने लगा, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर के द्वारा 9 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के वेतन को अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध करने का आदेश देते हुए सीडीओ मिर्जापुर को जांच कराकर अंतरिम रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट