जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

राजगढ़ ।। नागरिकगण परंपरागत तरीके से त्यौहार परस्पर प्रेम एवं सद्भाव से मनाएं। नागरिकगण घर एवं घर से बाहर स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखें। घर में काली पॉलिथिन रखें और कचरा उसमें भर कर बंद कर दें। उसे खुले को नहीं फेंके और कचरा संकलन वाला वाहन आस-पास तो उसे उसमें डालें। यह आग्रह कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बकरीद के मद्देनजर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिले के नागरिकों से किया है। 

इस अवसर पर उन्होंने नगर पालिक परिषद राजगढ़ को पेयजल आपूर्ति, विद्युत प्रदाय एवं साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक कोई भी पोस्ट फारवर्ड नही करें और आवश्यकतानुसार उसकी पुष्टि पुलिस से अवश्य कर लें। 

बैठक के अंत में कलेक्टर श्री दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी द्वारा सभीजनों को ईद की अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा कहा कि समस्या आने पर वे सीधे उनसे दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते है। 

इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के सदर श्री हनीफ खान, दरगाह कमेटी के सदर श्री एहतेशाम सिद्धिकी, श्री राशिद जीमल, श्री भैय्यू भाई आदि सहित अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ सुश्री जुही गर्ग, जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यगण मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट