
तीन दिन बाद मिला कामवारी नदी में डूबा युवक का शव
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 10, 2022
- 693 views
यह आसिफ का शव नही - परिजन
भिवंडी।। शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण कामवारी नदी तेजगति से बह रही है। इसी नदी में शुक्रवार दोपहर के समय स्नान करने गये अवचित पाडा निवासी आसिफ आलम अंसारी (19) नदी में डूब गया था। पालिका के आपदा विभाग की रेस्क्यू टीम ने लगातार दो दिनों तक तलाश की किन्तु नदी का धारा प्रवाह तेज होने के कारण उन्होंने सफलता नहीं मिली थी। आज रविवार दोपहर में एक युवक का शव खारबांव के पास खाड़ी से बरामद कर किया गया। भिवंडी पालिका के आपत्तीववस्थापक प्रमुख फैसल तातली ने घटना स्थल पर पहुँच कर पुलिस द्वारा पंचनामा करने के बाद शव को पोस्ट मार्डम के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया पुलिस ने उस शव को आसिफ आलम अंसारी का बताया परंतु उसके परिजनों उस शव को आसिफ का होने से इंकार कर दिया है ।
रिपोर्टर