![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//2e951ae6e596fac91224acfc8ebadff1a52ac6ae.jpg)
13 जुलाई को द्वितीय चरण में जाने कहा है मतदान
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 11, 2022
- 629 views
राजगढ़ ।। नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 हेतु म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में दो चरणों में निर्वाचन सम्पन्न होना है। द्वितीय चरण में 13 जुलाई, 2022 को नगरीय निकाय नरसिंहगढ़, सारंगपुर, कुरावर, बोड़ा, पचोर, तलेन, खिलचीपुर, छापीहेड़ा, जीरापुर एवं नगरीय निकाय माचलपुर अंतर्गत मतदान सम्पन्न होने हैं। द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई, 2022 को प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक उक्त नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारित 222 मतदान केन्द्रों में सम्पन्न होगा। इस हेतु आज नरसिंहगढ़, सारंगपुर, कुरावर, बोड़ा, पचोर, तलेन, खिलचीपुर, छापीहेड़ा, जीरापुर एवं माचलपुर नगरीय निकाय क्षेत्रों में चुनावी शोरगुल थम गया। द्वितीय चरण की मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 20 जुलाई, 2022 को संबंधित मतगणना स्थल पर की जाएगी।
मतदान सम्पन्न कराने मतदान दल 12 जुलाई, 2022 को मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे तथा रात्री विश्राम अपने-अपने मतदान केन्द्रों में कर 13 जुलाई, 2022 को मतदान सम्पन्न कराएंगे। उक्त नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित द्वारा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, निर्मीक मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्र 222 बनाए गए है।
द्वितीय चरण के मतदान दिवस में नरसिंहगढ़ नगरीय निकाय के अंतर्गत 26,549 मतदाता, सारंगपुर अंतर्गत 31,684 मतदाता, कुरावर अंतर्गत 15,164, बोड़ा अंतर्गत 7,318, पचोर अंतर्गत 19,910, तलेन अंतर्गत 7,632, खिलचीपुर अंतर्गत 13,749, छापीहेड़ा अंतर्गत 6,182, जीरापुर अंतर्गत 14,531 तथा माचलपुर नगरीय निकायों के 7,367 मतदाता कुल 153 वार्डो में पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ई.वी.एम. के माध्यम से करेंगे।
द्वितीय चरण में नरसिंहगढ़ नगरीय निकाय के 15 वार्डो में निर्वाचन के लिए 33 मतदान केन्द्र, सारंगपुर के 18 वार्डो में 40 मतदान केन्द्र, कुरावर के 15 वार्डो में 20 मतदान केन्द्र, बोड़ा के 15 वार्डो में 15 मतदान केन्द्र, पचोर के 15 वार्डो में 28 मतदान केन्द्र, तलेन के 15 वार्डो में 15 मतदान केन्द्र, खिलचीपुर के 15 वार्डो में 20 मतदान केन्द्र, छापीहेड़ा के 15 वार्डो में 15 मतदान केन्द्र, जीरापुर के 15 वार्डो में 21 मतदान केन्द्र तथा माचलपुर नगरीय निकाय में 15 वार्डो के निर्वाचन हेतु 15 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इनमें संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील 65 मतदान केन्द्र शामिल है।
रिपोर्टर