पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुये 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एवं 03 बाल आपचारी को अभीरक्षा मे लिया गया

ब्यावरा ।। पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओ(पी) ब्यावरा श्रीमति नेहा गौर द्वारा थाना क्षेत्र में नगरीय निकाय चुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही क्षेत्र में घटित होने वाली एवं सामान्य जन को प्रभावित करने वाली संपत्ति संबंधी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु लगातार सुदृढ़ कार्यवाही की जा रही है,  पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना ब्यावरा शहर पुलिस टीम द्वारा डकैती की तैयारी करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है, थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक राजपालसिंह राठौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि 05-06 व्यक्तियों द्वारा जगन्यापुरा रोड़ पुलिया के पास दो मो.सा. लेकर हथियार से लैस है और बापची जोड़ के पास पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी कर रहे है सूचना पर तत्काल टीमे बनाकर संदेहियों की घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा गया जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे आसपास के लोगो के सहयोग से एवं पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमे से 06 मे से 01 व्यक्ति अंदेरा का लाभ लेकर भाग गया उक्त 05 व्यक्तियों द्वारा अपने नाम सूरज सोनी उम्र 20 साल निवासी किला अमरगढ थाना कालीपीठ, गजराज तंवर उम्र 19 साल निवासी पाटरी जोड थाना कालीपीठ को गिरफ्तार किया गया एवं 03 बाल आपचारी थे जिनको अभिरक्षा में लिए गये  एवं एक भागे हुए व्यक्ति का नाम पवन तंवर निवासी बावडी खेडा का होना बताया पूछताछ पर घटना करना स्वीकार किया आरोपियों की जामा तलाशी पर घटना करने के लिये प्रयुक्त किये गये हाथियार सूरज सोनी से एक 315 बोर का देशी कट्टा व 01 जिन्दा राउण्ड, गजराज से एक लाठी, व 03 बाल आपचारीयो से एक लोहे का सरिया, लोहे का पाइप, लाठी जप्त की गई एवं घटना प्रयुक्त दो मोटर सायकल बिना नंबर मोटर सायकल हीरो स्पलेण्डर लाल काले कलर की कीमती 65,000 रूपये एवं दूसरी मोटर सायकल हीरो स्पलेण्डर जिसकी कीमत करीबन 70,000 रुपये को जप्त की गई, आरोपीगणों के विरूध्द अपराध क्रमांक 403/2022 धारा 399, 402 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों से हिकमातमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अन्य वारदातो को अंजाम देना भी कबूल किया गया, आरोपीगणों ने ढाई माह पूर्व जगन्यापुरा रोड़ पर मो.सा. से जा रहे महिला-पुरूष के साथ वारदात कर कान की मुरखी, पैरो की पाटली मारपीट कर छुड़ाना बताया जिसका थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 229/2022 धारा 392, 394 भादवि का पंजीबध्द है एवं दिनांक 09.07.2022 को सुनसान जगह मवेशी चरा रहे किसान से मारपीट कर कान के कुण्डल व नगदी लूटने की घटना अपने अन्य साथियो के साथ करना भी स्वीकार किया गया जिसका भी थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 398/2022 धारा 392, 394 भादवि का पंजीबध्द है, आरोपीगणों के कब्जे से दोनो घटनाओ में लूटा गया मशरूका सोने की मुरकी, चांदी की पाटली एवं नगदी 2000 रूपये कुल मशरूका ₹2,00,000 रूपये का जप्त किया गया आरोपीगण गैंग बनाकर लोगो के साथ मारपीट कर लूट की घटना करने के आदि है इनके एक और अन्य साथी बाल आपचारी  को अभीरक्षा मे लिया गया, अन्य साथी आरोपियों की तलाश जारी है, आरोपियो का रिकार्ड आसपास के क्षेत्रो में खंगाला जा रहा है। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. मोहरसिंह मण्डेलिया, उनि संध्या रघुवंशी, सउनि जी.एस.परस्ते,  प्र.आर.544 शैलेन्द्र सिहं बैस, प्र.आर.10 विजय सैनी, प्र.आर.चालक 54 संजय बाथम, प्र.आर. 486 अरविन्द शर्मा एस.डी.ओ.पी. कार्यालय, आर. 656 संदीप दांतरे, आर. 814 गजराज, आरक्षक 940 योगेन्द्रसिंह राजपूत, आरक्षक 941 आशीष कोरी, आरक्षक 444 श्याम रघुवंशी, आरक्षक 65 कदम मीणा, आरक्षक 331 चन्द्रकिशोर मीणा, आरक्षक 209 बलवीर मीणा, आर. 759 दिनेश धाकड़, आर. 11 चंदन, आर. 524 रामकुमार रघुवंशी, आर. 1016 राजेश कोली, आर. 538 रूपसिंह यादव, आर. 190 विक्रम धाकड़, मआर.904 आयशा बानो, सायबर सेल से आर. 252 शशांक यादव, आर. 594 जय प्रकाश की अहम व महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट