नाबालिग बेटी के साथ बाप ने किया शारीरिक शोषण और कर दी हत्या‌

भिवंडी।। शराब के नशे में धुत एक पिता ने अपनी 10 साल की बेटी का शारीरिक शोषण व गला घोंटकर उसकी हत्या कर देने की घटना भिवंडी के धामणकर परिसर में घटित हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार छठवीं कक्षा की छात्रा अपने माता-पिता के साथ भिवंडी शहर थाना क्षेत्र के धामणकर नाका परिसर में रहती थी। बाप शराबी होने के कारण कोई काम नहीं करता था और शराब पीकर घर पर पड़ा रहता था। घर परिवार चलाने के लिए लडकी की माॅ गोदाम परिसर में काम करने जाती है । गुरूवार की भी रोज की तरह लडकी की माॅ गोदाम में काम करने गयी थी और लड़की व उसका बाप घर पर थे। शाम को लगभग 8 बजे जब उसकी माॅ गोदाम से काम कर घर वापस आयी तो घर का दरवाजा बंद था। दरवाजा खोलकर जब उसने घर में प्रवेश किया तो उसकी लडकी बेहोश दिखी। जिसे उपचार हेतु उठाकर अस्पताल ले गयी। जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकड़े पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दो घंटे पहले फरार हुए नराधम बाप को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपी को भिवंडी कोर्ट में हाजिर करने के बाद न्यायालय ने उसे सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। भिवंडी भाजपा अध्यक्ष संतोष शेट्टी व आरपीआई शहर अध्यक्ष महेन्द्र गायकवाड़ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की मांग भिवंडी पुलिस से की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट