
नागरिक बैंक के 23 उम्मीदवारों पर फिर गया पानी चुनाव हुआ स्थगित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 16, 2022
- 464 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर की प्रसिद्ध नागरिक बैंक के कार्यकारिणी सदस्यों हेतु आगामी 24 जुलाई को चुनाव होने वाला था। इसके लिए उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं के बीच जमकर प्रचार - प्रसार किया जा रहा था। किन्तु एकाएक चुनाव का स्थगित आदेश आने के कारण 23 उम्मीदवारों के मेहनत पर पानी फिर गया है। बतादें कि नागरिक बैंक के चुनाव में एकता पैनल के 15 सदस्य व नागरिक बैंक परिवर्तन पैनल के 08 कुल 23 उम्मीदवारों ने अर्ज भरा दिया दोनों पैनलों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई पड़ रही थी। ठाणे के चुनाव निबंधक अधिकारी द्वारा चुनाव करवाने की सभी प्रकिया पूरी कर लिया गया था। किन्तु लगातार हो रही बारिश व मानसून को देखते हुए राज्य सहकार विभाग के सहकार सस्था ने चुनाव को स्थगित आदेश देने की जानकारी चुनाव अधिकारी महेश गायकवाड़ द्वारा कल शाम को दिये जाने के कारण 23 उम्मीदवारों के मेहनत पर पानी फिर गया है। बतादें कि नागरिक सहकारी बैंक ठाणे जिले में एक अग्रणी और प्रसिद्ध बैंक के रूप में जाना जाती है इस बैंक के निर्देशक व कार्यकारिणी सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।जिसके कारण राज्य चुनाव सहकार विभाग ने 15 दिन पहले ठाणे जिले के सहायक निबंधक अधिकारी के अध्यक्षता में चुनाव करवाने के लिए कार्यक्रम जाहिर किया था। जिसके तहत इच्छुक उम्मीदवारों ने अर्ज भरा और चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह भी वितरित कर दिया गया । इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा लगातार 10 दिन के प्रचार के बाद कल अचानक 5 बजे के दरमियान राज्य चुनाच विभाग द्वारा 30 सितंबर तक बैक के चुनाव को स्थगित आदेश दे दिया जिसके कारण दोनों पैनलों के 23 इच्छुक उम्मीदवारों में मायूसी छाई गयी है।
रिपोर्टर