
खड़े आईसर ट्रक में लगी आग
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 19, 2022
- 1512 views
तलेन ।। नगर तलेन में बाबा ऑटो पार्ट्स के सामने पचोर आष्टा हाईवे पर खड़े आईसर ट्रक MP 04GB4269 ट्रक मे अचानक सुबह करीब 5:30 आग लग गई। सूचना मिलने पर नगर परिषद तलेन की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। आग के कारण ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक होगा। जानकारी अनुसार ट्रक सुजालपुर निवासी आशीष यादव का बताया जा रहा है। फिलहाल ट्रक में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्टर