शांतिपूर्ण तरीके से मत्स्य जीवी चुनाव हुआ संपन्न


75.64 प्रतिशत हुआ मतदान,मंत्री पद से विजयमल चौधरी तो अध्यक्ष पद से रामराज चौधरी हुए विजयी

रामगढ़ (कैमूर)।। प्रखंड परिसर में मंगलवार को मत्स्य जीवी चुनाव का 3 पदों के लिए मतदान हुआ वही मंत्री पद से विजयमल चौधरी तो अध्यक्ष पद से रामराज चौधरी विजयी हुए वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने प्रदीप कुमार ने विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया वही मंत्री पद के लिए विजयमल चौधरी को 292 तो फिरोज अंसारी को 230, अभिषेक चौधरी को 181 मत मिले तो अध्यक्ष पद में रामराज चौधरी को 289,अंगद मल्लाह को 189 एवं सुदामा चौधरी को 169 मत मिले, 292 मत मिले, कुल 845 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गौरतलब हो कि उक्त मतदान में अध्यक्ष पद मंत्री पद और कार्यकारिणी सदस्य के लिए मतदान किया गया जिसमें कुल 36 लोगों उम्मीदवार रहे विशेष जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी से निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपचुनाव में 1117 मतदाता है जिनमें 845 लोगों ने मतदान किया वही पुरुषों की संख्या 654 तथा 191 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही प्रतिशत की बात करें तो कुल 75.64 प्रतिशत मतदान हुआ लगी रही मतदान के दौरान वोटरों में और प्रत्याशियों काफी उत्साह देखा गया प्रखंड के सुदूर क्षेत्रों से प्रत्याशियों ने मतदाताओं के लिए वाहनों की सुविधा कर रखी सुबह 7:00 बजे से लेकर देर शाम तक अपने प्रत्याशी के जीत की उम्मीद में प्रखंड परिसर के बाहर इंतजार करते नजर आए। वही रात तक परिणाम आया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट