108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

सुरियावा ।। सीएससी के अंतर्गत ग्राम सनकडीह विकासखंड सुरियावां के द्वारा सूचना पर सीएचसी सुरियावा पर तैनात 108 एंबुलेंस कमलेश वनवासी के घर पहुंचा तो वहां कमलेश की पत्नी फूलन देवी उम्र 22 साल की डिलीवरी के लिए सीएससी आना था एंबुलेंस में फोटो फूलन देवी उम्र 22 बरस को व साथ मे उसकी मौसी बोलता देवी को लेकर सीएससी सुरियावां आ रहे थे तभी मोढ़ के बाद मकनपुर के पास जब एंबुलेंस पहुंचा तो  फुलन को तेज दर्द होने लगा फिर  वहां के आशा फ़ोटो देवी  को बुलाकर के एंबुलेंस में  ईएमटी करन शाह , पायलट रामबाबू द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया लड़का पैदा हुआ। इसके बाद 108 एम्बुलेंस के तैनात कर्मी यम ईएमटी कारण साह व पायलट रामबाबू द्वारा सीएचसी सुरियावां लाकर भर्ती किया गया। जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट