
स्वंय सिद्धि नाइट डिग्री कॉलेज में पांच दिवसीय आपदा प्रवंधन नागरिक सुरक्षा शिविर संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 24, 2022
- 626 views
भिवंडी।। देश के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं सामाजिक हित के लिए नागरिक सुरक्षा दल द्वारा टेमघर स्थित स्वंय सिद्दी नाइट डिग्री कॉलेज में पांच दिवसीय नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रवंधन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। नवी मुंबई समूह के नागरिक सुरक्षा दल के उपनियंत्रक विजय जाधव के मार्गदर्शन में स्वंय सिद्दी नाइट डिग्री कॉलेज में पांच दिवसीय नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रवंधन शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें भिवंडी एवं ठाणे जिला के 82 स्वंयसेवक सहित भारी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी शामिल थे। इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को प्रथमोपचार,अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा संगठन एवं कृत्रिम श्वसन पद्धति जैसे कई विषयो के बारे में प्रशिक्षित किया गया| प्रशिक्षण के अंतिम दिन सुरक्षा दल के सहायक उपनियंत्रक अतुल जगताप द्वारा प्रशिक्षण में शामिल विद्यार्थियों की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा ली गई। शिविर में प्रमुख अतिथि स्वंयसिद्धि नाइट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य मेजर डॉ.गोरखनाथ शिखरे,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत जाधव उपस्थित थे। अतुल जगताप ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए सामाजिक सुरक्षा की शपथ दिलाई| इस प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए विभागीय क्षेत्ररक्षक अजित कारभारी, स्वंय सेवक अंजली शर्मा एवं अरविंद जैसवार का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर