पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर कर्तव्यनिष्ठा में मारे गए शहीदों को नमन के साथ,पुष्पांजलि अर्पित

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

ज्ञानपुर, भदोही।''जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्बानी'' पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन ज्ञानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में स्मृति दिवस मनाया गया।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस. और अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय कुमार के अलावा सभी क्षेत्राधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस जवानों को याद किया गया।इस दौरान एसपी और एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने शहीद हुए पुलिस कर्मियों को नमन करते हुए पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान तीनों पुलिस क्षेत्राधिकारियों के अलावा सभी थानों के थानेदार मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट