हर्ष मौर्य को चाइल्ड अवार्ड से नवाजा गया

रामगढ़ ।। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती यह देखने को मिला भभुआ जिला के रामगढ़ प्रखंड के लाल हर्ष कुमार के रूप में मिसाइलमैन के रूप में विख्यात भारत के पूर्व राष्ट्पति  कलाम साहब के पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन  के द्वारा  कलाम यूथ लीडरशिप 4.0,2022  का आयोजन बहुत ही शानदार तरीके से किया गया। जिसमें हर्ष मौर्य को चाइल्ड अवार्ड से नवाजा गया। लोगों ने कहा छोटे कलाम को सलाम  वहां फिल्मी दुनिया के सितारे विश्व के दूसरे चार्ली चैप्लिन रंजन कुमार जी  प्रो.अर्चना जी,मुन्ना सर,बिहार के पहले केबीसी विनर शुशील कुमार,चितरंजन कुशवाहा इत्यादि महान विभूतियों के द्वारा हर्ष मौर्य को सम्मानित किया गया। साथ में उनके पिताजी सरबिन्द मौर्य, अरविन्द गुरुदेव,सम्राट प्रियदर्शी,रिया प्रियदर्शिनी, प्रिंस मौर्य,विकास कुमार सुधांशु,ज्योति प्रकाश वहां मौजूद रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट