ट्रक सहित लगभग 6000 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन को मिली बहुत ही बड़ी सफलता। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो से शुक्रवार सुबह कुदरा थाना प्रशासन द्वारा छापेमारी कर दस चक्का ट्रक सहित, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष सचिन कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष द्वारा एस आई अक्षय कुमार ए एस आई सत्यनारायण उरांव व अन्य प्रशासनिक कर्मियों के दल बल के साथ, जब सूचना की पुष्टि करने हेतु, नेशनल हाईवे दो पर कुदरा थाना से थोड़ी दूरी पर जांच अभियान लगाया गया। जांच के क्रम में जब गाड़ी नंबर डब्ल्यू बी91- 7519 दस चक्का ट्रक की जांच किया गया, तो भारी मात्रा में कार्टून में पैक अंग्रेजी शराब इम्प्रोसेस ब्लू, कैप्टन ब्लू, ब्लू स्ट्रोक प्राप्त किया गया। गाड़ी सहित तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। शराब की मात्रा लगभग छःहजार  लीटर हैं। पकड़े गए तस्कर मनजीत कुमार उम्र 31 वर्ष पिता धनीराम वर्मा, ज्ञान प्रकाश यादव उम्र 28 वर्ष पिता राजमेर यादव,अरविंद वर्मा उम्र 20 वर्ष पिता धनीराम वर्मा सभी ग्राम-फखरपुर ,पोस्ट-काकोली, थाना-तारूण अयोध्या उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट