चोरी की मोटरसाइकिल लावारिस हालत में हुआ बरामद

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र के दीयरी गांव से चोरी हुई परमा मिश्रा की  मोटरसाइकिल लावारिस हालत में किया गया बरामद।करमचट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम से मिली जानकारी के अनुसार, दल बल के साथ उनके द्वारा क्षेत्र का गस्ती किया जा रहा था। गस्ती के दरमियान सवार बैंक में दिन चेकिंग करने के समय ही,सूचना मिला की एक पैशन प्रो गाड़ी अमांव दीयरी मोड़ के पास, सड़क की चाट में लावारिस हालत में पड़ी है। थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल स्थल पर पहुंचने के बाद यह पाया गया कि करमचट थाना केस नंबर 32 /2022 दिनांक 19.07. 2022 परमा मिश्रा पिता बैकुंठ मिश्रा ग्राम दीयरी थाना करमचट कैमूर के घर के बाहर दरवाजे पर से चोरी गई, पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसकी पंजीकरण संख्या बी आर 45 बी 4584 जिसकी कलर ब्लैक एंड ब्लू है, की पुष्टि किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा मोटरसाइकिल को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट