एक दिन के भीतर तीन वाहन चोरी

भिवंडी ।। शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने एक दिन के भीतर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से तीन वाहन चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पहली घटना भिवंडी शहर पुलिस थाना अंर्तगत पदमानगर के सोनार पाडा परिसर में घटित हुई है। भिवंडी महानगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी प्रमोद काशीराम सपकाल अपनी हिरों होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल एम एच 04 एफ एल 3892 को निर्भया अपार्टमेंट के नीचे पार्किंग में पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंर्तगत रहने वाले कलीम अहमद नसीम मोमिन ने अपनी ऑटो रिक्शा को कल्याण रोड़, फटोले नगर में पार्क किया था जिसे भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया और नारपोली पुलिस थाना परिसर से वल पाडा स्थित एक गोदाम में काम करने वाले निलेश मुनिम गुप्ता ने अपनी एक्टिवा क्रमांक एम एच 03 डीटी 3035 को पारसनाथ कॉम्प्लेक्स के सामने गणराज्य सोसाइटी में पार्किंग किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट