
टेम्पू पलटने से खेलने जा रहे 3 खिलाड़ी जख्मी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 01, 2022
- 478 views
राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़ ।। नुआव प्रखंड के अखिनी गांव के खिलाड़ी क्रिकेट खेल खेलने हेतु उत्तर प्रदेश के देवल जा रहे थे बीच रास्ते मे ही टेम्पू पलटने के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन -फानन मे घायलों को रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया ।जहाँ घायलों का इलाज किया गया।धायल खिलाड़ियों मे श्यामलाल कुमार, प्रियांशु कुमार, तथा दिलीप कुमार हैं।श्यामलाल को अधिक चोट लगने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया।घटना दोपहर की है। गाँव से टेम्पू पर सवार होकर 6की संख्या मे खिलाड़ी देवल की तरफ रवाना हुए थे अभी गांव से कुछ ही दूर गए थे कि रास्ते मे टेम्पू ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे ही पलट गई।
रिपोर्टर