गश्त के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से होमगार्ड की मौत

जौनपुर ॥ चन्दवक थाना अंतर्गत बजरंगनगर बाजार में मंगलवार रात एक बजे पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर गश्त के दौरान अज्ञात वाहन के धक्के से होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे पुलिस कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लाए। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान भोर में मौत हो गई।

लोहराखोर गांव निवासी होमगार्ड के जवान 53 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा पुत्र झिंगुरी शर्मा ड्यूटी के दौरान बजरंगनगर बाजार में रात में गश्त कर रहे थे। उनका हमराह कांस्टेबल आशीष तिवारी बाजार के दूसरे छोर पर थे।चौकी से उत्तरी छोर पर लगभग दो सौ मीटर दूर आजमगढ़ को ओर जा चार पहिया वाहन धक्का मारते हुए निकल गई। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लाए।हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान भोर में मौत हो गई।दुर्घटना की जानकारी होने पर सीओ गौरव शर्मा ने थानाध्यक्ष रमेश कुमार के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर विधिक कार्रवाई के लिए मातहतों को निर्देशित किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट