४ लाख ६ हजार रूपये की बिजली चोरी दो लोगों पर मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी के सतर्कता विभाग ने दो जगहों पर छापेमारी कर ४ लाख ६ हजार ७४९ रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरेंट पाॅवर कंपनी के कर्मचारी वैष्णवी विश्वनाथ इंगले ने इस्लामपुरा के शरीफा अपार्टमेंट के पहले मंजिल पर छापामार कर मकान मालिक तनवीर युसुफ मोमिन को बिजली चोरी करते हुए पाया। पुलिस के मुताबिक इस्लामपुरा निवासी तनवीर मोमिन १ जून २०२१ से ३१ मई २०२२ तक अपने आर्थिक फायदे के लिए बिजली के खंबे में अवैध कनेक्शन कर १३५६६ यूनिट बिजली इस्तेमाल कर ३,३०,०९२.१३ रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह दूसरी घटना में समद शेठ बगीचे के नजदीक, जुबैदा मंजील, बंगालपुरा  निवासी श्रीमति राहिला बानो सुलेमान अंसारी ने अपने मकान में पास ही स्थित कंपनी के बस बार चेंबर में अवैध कनेक्शन कर १६ जून २०२१ से १६ मार्च २०२२ तक मीटर के आलावा ३७३६ यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए ७६,६५७.३६ रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है किन्तु अभी तक किसी की आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट