पॉलिथीन मुक्त नगर परिषद बनाने को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट


नोखा/रोहतास ।। सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के बाद नगर परिषद द्वारा पॉलिथीन मुक्त नगर परिषद बनाने को लेकर के जागरूकता अभियान चला रही है। जिनमें उच्च विद्यालय गढ़ नोखा में गुरुवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूली  बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।  इसमें पॉलिथीन से होने वाले नुकसान पर बच्चों ने निबंध लिखा। इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नगर परिषद को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए एक अभियान चलाया गया है। इसमें लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बच्चों के बीच में निबंध प्रतियोगिता और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। ताकि बच्चे जागरूक हो और अपने अभिभावकों से भी कहें कि आप पॉलिथीन इसका इस्तेमाल ना करें । पॉलथिन से होने वाले नुकसान की भी जानकारी बच्चे अपने अभिभावक  को देंगे। एक जागरूकता अभियान चला कर के नगर परिषद को पॉलिथीन मुक्त बनाया जायेगा। इससे  होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी बच्चों को बताएंगे । वही नगर परिषद द्वारा जुट  का बना हुआ बैग वितरण कराया गया।ईओ  ने बताया कि का पुरस्कार वितरण 15 अगस्त को किया जाएगा। मौके पर सतनरायण प्रसाद, संजय कुमार, राजू कुमार, मुन्ना कुमार पांडे, अरविंद,  राहुल, सहित कई लोग मौजूद रहे।


          

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट