99 हजार रूपये कीमत के कच्चा कपड़ा चोरी

भिवंडी।। भिवंडी के पदमानगर स्थित एक गोदाम से कच्चा कपड़ा की ढुलाई करने वाले टेंपों ड्राइवर, हमाल व मेहता मिलकर 99 हजार रूपये‌ कीमत के 30 कच्चे कपड़े के थान  चोरी करने की घटना घटित हुई है। जिसकी शिकायत टेक्सटाइल मालिक नथु नरहरी मुसुनुरी ने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री नगर पदमा नगर स्थित नथु नरहरी मुसुनुरी के टेक्सटाइल मिल में पाॅवर लूम कारखानों से कच्चा कपड़ा ढुलाई कर गोदाम तक पहुंचाने वाले टाटा एस टेंपों के मालिक महेन्द्र रामकुमार पाल, ड्राइवर विकास, सचिन रामकुमार पाल, हमाल प्रमोद देवराज मोर्या, मेहता रमेश ने आपसी सांठगाठ कर 10 जून 20 22 से 28 जून 2022 के दरमियान 99 हजार रूपये कीमत के 30 कच्चे कपड़े की थान ( ताखे) चोरी कर लिया है। इस प्रकार की शिकायत टेक्सटाइल कंपनी के मालिक ने दर्ज करवाई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कपड़ा चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शरद पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट