दावथ थाना परिसर मे मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ दावथ से चारों धाम मिश्रा की रिपोर्ट


दावथ (रोहतास) ।। थाना परिसर दावथ मे शुकवार  को थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार  सिंह की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शान्ति समिति की बैठक की गई।बैठक में मुख्य रूप से त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का थानाध्यक्ष ने निर्देश दिया।वही बैठक में मौजूद विभिन्न गाँवों से आये ताज़ियादारो से ताज़िया कमिटी का सूची उपलब्ध कराये जाने की बात कहते हुए कहा कि ताजिया जुलुस  का रूट चार्ट,जुलुस निकाले जाने का समय व पहलाम का समय निर्धारित किया गया।इसके अलावा जुलुस में भी हर हाल में विधि व्यवस्था बनाये रखे जाने की थानाध्यक्ष ने ताज़ियादारो से अपील की। जुलूस में डीजे  प्रतिबंधित है।बैठक में  ईओ राकेश कुमार, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, एस आई राकेश कुमार, तिल्ला उराव   पूर्व उप प्रमुख हरिहर राय, कामेश्वर चौधरी, राजा खान जावेद सिद्धकी परवेज सिद्धकी, सैयद तुराब अली बिलग्रामी, मीर नौशाद,मजहर साहब ,संदीप कुमार सनोज लाल ,सहित कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट