नुआंव भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया एकदिवसीय धरना का आयोजन:-

राजीव पांडेय की रिपोर्ट

नुआंव।। प्रखंड नुआंव मुख्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जनादेश से विश्वास घात करने के कारण किया गया।

धरना सभा की अध्यक्षता राम राय एवं संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य नमो नारायण चतुर्वेदी ने किया।धरना सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया पलटू राम द्वारा जनता के द्वारा दिये गए 5 वर्षों के सुशासन पर कलंकित कर जनता के पीठ मे छुरा घोपने का काम किया गया है।आने वाले समय मे जनता उन्हें मांफ नही करेगी।लोकतंत्र को कलंकित करने वाले को जनता सदा सदा के लिए ऐसे लोगों का राजीनीतिक पतन कर देगी।धरना के दौरान धरने पर बैठे लोगों ने ताली पिट पिट कर नीतीश कुमार का विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की।

वही संचालन के दौरान नमो नारायण चतुर्वेदी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने उनको पलटू चाचा,सांप की उपाधि दी ,औऱ स्वम का कथन मिट्टी मे मिल जाऊँगा लेकिन महागठबंधन के साथ कभी नही जाऊंगा को भूल महागठबंधन के ही शरण मे गिर गए। 

कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों मे जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल,हिमांशु चतुर्वेदी,, बबलू राय, धनंजय राय, सुमित कुमार राय,ऋषिकेश पाण्डेय, रामसहाय राम,संदेश चौधरी, राधेश्याम राम,राधेश्याम कुशवाहा, अक्षय पटेल,बिमलेश राय, अक्षयबर सिंह,दीनानाथ सिंह,राजीव श्रीवास्तव अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट