केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने किया माता बिजासन के धाम पर पौधारोपण

भैंसवा माताजी ।। मालवांचल के प्रसिद्द धार्मिक स्थल पर  व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे प्रकल्पों में से एक माताजी मन्दिर स्थित पहाड़ी सौन्दर्यकरण के लिए किए जा रहे एक लाख  फलदार पौधोंरोपण अभियान के दूसरे चरण में केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक के मुख्य अतिथीय में सारंगपुर अनुविभाग के सेकड़ो  कर्मचारियों ने करीब पांच हजार पौधे लगाए ।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शौर्य स्मृति वन में आजादी के मतवाले वीर शाहीद राजगुरु,सुखदेव ,आजद भगतसिंह, चद्रशेखर आजाद ,देश के प्रथम ग्रह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में पौधरोपण किया ।

केंद्रीय मंत्री श्री खटीक ने सबसे पहले माता बिजासन की पूजा अर्चना की माता बिजासन की पूजन के पश्चात सांसद रोडमल नागर द्वारा केंद्रीय मंत्री श्री खटीक को माता मंदिर पर चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यो की जानकारी दी वही नक्षत्र वाटिका का आगंतुक अतिथियों द्वारा अवलोकन किया नक्षत्र वाटिका में सांसद नागर ने केंद्रीय मंत्री श्री खटीक को नक्षत्र वाटिका का उद्देश्य व उसके लाभ एवं माता मंदिर पर नक्षत्र वाटिका की जरूरत के साथ सभी ग्रह ,नक्षत्र ,दिशाओं ,राशियों के लगाए गए पौधों के गुणों  से अवगत कराया ।

वही केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित महिला  स्वसहायता समूहो द्वारा बनाए जा रहे उत्पादनो का अवलोकन किया ।

वही सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत जनपद पंचायत अध्यक्ष देवनारायण नागर ,सरपंच कुलदीप नागर ,ट्रस्ट समिति के वरिष्ठ सदस्य रामचन्द्र नागर ,यज्ञ समिति के सदस्य हेमराज पटेल ,राजेश भंड़ारी ,ओम पाठक ,पंडित पंकज पालीवाल नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष सतीश बैस , मा बिजासन पुजारी संघ की ओर से दुर्गेश पण्डाजी,मुकेश पण्डाजी, व 108 कुंडीय महायज्ञ  समिति की ओर से पटेल हेमराज नागर ,ओम पाठक,भगवत भिलाला,भगवान सिंह नागर सरपंच अरनिया ,अखिलेश जोशी,लीलाधर नागर,राजेश नागर पूर्व सरपंच ,शिवनारायण नागर ,ठेकेदार दुर्गेश नागर,पटवारी घनश्याम नागर, द्वारा स्वागत किया गया ट्रस्ट समिति की  से sdm राकेश मोहन त्रिपाठी ,तहसीलदार सौरभ वर्मा,द्वारा स्वागत किया गया व ट्रस्ट समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह व चांदी का माताजी के फोटो वाला सिक्का भेंट किया गया   ।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार ,सांसद रोडमल नागर,विधायक कुंवर जी कोठार, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलबर यादव ,अक्षय सक्सेना जिला भाजपा उपाध्यक्ष,,श्री मति प्रीति यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी ,तहसीलदार शौरभ वर्मा,नायब तहसीलदार मोहित सिनम, ब्लाक शिक्षा अधिकारी बी,एल,सूर्यवंशी, जनपद शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह वीरमाल,अरविंद  रानोलिया अधीक्षण यंत्री मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी,मुकेश जोशी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सारंगपुर, जनपद उपाध्यक्ष केलाश नागर , कृपाल सिंह पेरवाल sdo ग्रामीण सेवा विभाग , पंकज पालिवाल अध्यक्ष नगर पालिका सारंगपुर , सतीश बैस भाजपा मंडल अध्यक्ष ,रवि बडोने जिला मीडिया प्रभारी,थाना प्रभारी नर्मदा प्रशाद दायमा ,अमित त्यागी उपनिरीक्षक, आनंदीलाल भिलाला सहायक उप निरीक्षक ,आरक्षक रामदास मीणा,  सहित सेकड़ो की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सारंगपुर ब्लाक के शिक्षक ,मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ,मध्यप्रदेश सचिव संघठन,रोजगार सहायक सचिव संघ के पदाधिकारी ,सारंगपुर नगर पालिका व पचोर नगर पंचायत कर्मचारी ,सारंगपुर व पचोर तहसील के पटवारी ,पुलिस अधिकारी सहित कई विभागों के कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट