
चार लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 19, 2022
- 324 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पाॅवर कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐदिन छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में दो जगहों पर छापेमारी कर 4 लाख 95 हजार 193 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए चार लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया है। लगातार हो रही छापेमारी कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कप मचा हुआ है।
टोरेंट पाॅवर कंपनी के सतर्कता विभाग में कार्यरत ओंकार चंद्रकांत सालवी की टीम ने हवाई हॉस्पिटल के नजदीक केसरबाग के एक मकान पर छापेमारी कर मकान मालिक आरिफ मेमन और अरफात मेमन को बिजली चोरी करते हुए पाया। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक उक्त दोनों ने अपने मकान नंबर 37 के तीसरे मंजिल में अपने आर्थिक फायदे के लिए बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर तार द्वारा मीटर के रेडिंग सिस्टम को बायपास कर 11,718 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर 3 लाख एक हजार 623 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह कंपनी के दूसरे सतर्कता विभाग के नेतृत्व कर रहे अवधुत प्रभाकर साबले ने भी शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि जैतून पुरा निवासी वसीम नसीम अंसारी व नदीम नसीम अंसारी मिलकर अपने आर्थिक फायदे के लिए घर नं.जी जी 27/136/1/1 में बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर मीटर के रेडिंग सिस्टम को बायपास कर 9,479 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर 1 लाख 93 हजार 569 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने शिकायत के बाद अलग अलग बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।
रिपोर्टर