दुर्गागंज बाजार मे बवंडर से मची तबाही मे प्रभावित लोगो की मदद के लिए आगे आए भाजपा नेता डब्बू सिंह

भिवंडी / प्रतापगढ़ ।। रानीगंज तहसील के दुर्गागंज बाजार, सरायसेतराय , बरदहा , मानपुर , समेत करीब के दर्जनभर गांव मे उठे बवंडर ने जमकर तबाही मचाई, चक्रवाती बवंडर इतना तेज और डरवाना था कि लोग काफी सहमे सहमे से थे, चक्रवाती बवंडर ने कई पेड़ो और बिजली के खंभे को धराशायी कर दिया, लोगो के घरो के पतरे उड़ गये. कुछ लोगो के घर पर पेड गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया, दुर्गागंज बाजार मे दुकानदार के समान भी उड़ गये, लोगो को चोट भी आइ है, इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगो की मदद करने के लिए भाजपा नेता और प्रतापगढ लोकसभा के भावी प्रत्याशी ठाकुर डब्बू सिंह आगे आए और उन्होंने ने कहा कि प्रभावित लोगो की हरसंभव मदद की जायेगी. लोगो को पतरा मुहैया कराने और क्षतिग्रस्त घरो की मरम्मत मे भी सहयोग किया जायेगा, गम्भीर रूप से घायल लोगो को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराइ जायेगी, समाजसेवी डब्बू सिंह के इस घोषणा के बाद बवंडर से प्रभावित लोगो ने राहत की साँस ली है, स्थानीय लोगो ने समाजसेवी डब्बू सिंह के इस सराहनीय पहल को सराहा और कहा कि जिले के लोगो के लिए  जरुरी है कि डब्बू सिंह जैसे समाजसेवी जो हमेशा लोगो के सुख-दुख मे खड़े नजर आते है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट