कृषि विश्वविद्यालय परिसर में चल रहा बिना मान्यता के एन डी डी ए वी पब्लिक स्कूल

विगत सत्र में भी नहीं थी मान्यता ...


मिल्कीपुर , अयोध्या ।। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर स्थित एन डी डी ए वी पब्लिक स्कूल में संचालित नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाएं बिना मान्यता के चल रही हैं। कृषि विश्वविद्यालय की नाक के नीचे जिस संस्थान के पदेन अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति हों, वहां बिना मान्यता के विद्यालय संचालित किया चर्चा का विषय बन गया है। सबसे मजे की बात तो यह है कि नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाओं में नामांकित सैकड़ों बच्चों के भविष्य पर भी ग्रहण लग गया है। बताते चलें कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज परिसर में विश्वविद्यालय की ही भूमि पर एन डी डी ए वी पब्लिक स्कूल स्थापित है। उक्त पब्लिक स्कूल में नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं सीबीएसई बोर्ड से संचालित किए जाने का दावा विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य सहित विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा किया जाता है। मजे की बात तो यह है कि वर्तमान शिक्षा सत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बिना मान्यता प्राप्त किए नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाओं में बच्चों का नामांकन धड़ल्ले से कर लिया गया। अब जब विद्यालय की मान्यता बीएसए कार्यालय से ना होने की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को हुई तब उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है। प्रदेश सरकार जहां एक ओर बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों को अवैध मानते हुए तत्काल बंद कराए जाने के सख्त निर्देश दे रही है वहीं दूसरी ओर बिना मान्यता के विद्यालय संचालित कर क्षेत्रवासी लोगों के बच्चों के भविष्य के साथ एन डी डी ए वी पब्लिक स्कूल कुमारगंज के जिम्मेदार प्रबंध तंत्र सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा जबरदस्त खिलवाड़ किया जा रहा है। यही नहीं शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी मामले को लेकर पूरी तरह से आंखें मूंदकर बैठे हुए हैं। उन्हें भी देश के नौनिहालों के भविष्य की चिंता नहीं रही। सी न्यूज़ ने जब विद्यालय की प्रधानाचार्य पुष्पा से वार्ता की तब उन्होंने बताया की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अयोध्या की ओर से अभी मान्यता नहीं मिली है। मेरे द्वारा बीएसए ऑफिस से मान्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेरे कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व के प्रिंसिपल ने भी कार्यवाही आरंभ की थी, किंतु मान्यता नहीं मिल सकी थी। उन्होंने कहा कि इंटर तक की सीबीएसई बोर्ड की मान्यता है। इस प्रकार से यदि विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा के बयानों पर गौर किया जाए तब विगत सत्र में भी नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत नौनिहालों को बिना मान्यता के  शिक्षा दीक्षा दी गई थी। इस प्रकार से एक उच्च शैक्षणिक संस्थान के परिसर में स्थित एन डी डी ए वी पब्लिक स्कूल जहां कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकों के भी पाल्य नामांकित हों, उस शिक्षण संस्थान के जिम्मेदार लोगों की लापरवाही को पूरी तरह से प्रदर्शित कर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति का भी ध्यान इस तरफ नहीं गया जबकि वह उक्त शिक्षण संस्थान के पदेन संस्थाध्यक्ष भी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट