जौनपुर-एसएसपी अजय साहनी ने करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टर/उ0निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

जौनपुर ॥ एसएसपी अजय साहनी ने करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टर/उ0निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

अजय साहनी एसएसपी जौनपुर

लिस्ट इस प्रकार से है-

1.ओम नारायण सिंह को मड़ियाहूं इंपेक्टर बनाया गया

2.के.के.चौबे को खुटहन इंपेक्टर बनाया गया

3.अखिलेश मिश्रा को सुजानगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया,

4.विजय शंकर पटेल को चन्दवक इंपेक्टर बनाया गया

5.त्रिवेणी सिंह को थानाध्यक्ष बक्शा बनाया गया

6.घनश्याम शुक्ला को सरायख्वाजा

7.शैलेन्द्र पांडेय को महराजगंज.

8.संतोष शुक्ला को एसएसआई महराजगंज

9.राजनारायण चौरसिया को पंवारा

10.रमेश कुमार को सुरेरी

11.सुधीर कुमारा आर्या को लाइनबाजारइंपेक्टर बनाया गया

12.अखिलेश कुमार मिश्रा को सुजानगंज

13.कृष्ण कुमार सिंह को DCRB

14. सदानंद राय को शाहंगज इंपेक्टर बनाया गया

15.राणाप्रताप को गैर जनपद

16.श्रीप्रकाश राय को गैरजनपद

17.रमेश यादव को मुंगराबादशाहपुर इंस्पेक्टर बनाया गया

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट