किराना दुकान में खरीदारी करने आए दो युवकों ने किया गल्ला साफ, एक लाख 28 हजार की नगदी चोरी

भिवंडी।। किराना दुकान में टूथ ब्रश और टमाटर सॉस खरीदने आए दो युवको ने किराना दुकान मालिक का ध्यान भटका कर 1 लाख 28 हजार रुपये की नकदी चोरी करने की घटना घटित हुई है। पुलिस के मुताबिक मंडाई के प्रभु अली बाज़ार में रामदास विश्वनाथ भरकर की अजंता नामक किराना स्टोर की दुकान है। कल पौने आठ बजे के दरमियान दो युवक टूथ ब्रश और टमाटर सॉस खरीदने आए थे। समान निकालने गये दुकानदार का ध्यान भटका कर दोनों युवकों ने गल्ले से एक लाख 28 हजार रूपये नकद चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू की है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट