पीड़ितों को हर हाल में मिलेगा न्याय-राकेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष

सुरियावां नवागत थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह  ने  नए थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

पुलिसकर्मियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। जबकि कार्यरत प्रभारी निरीक्षक विश्व ज्योति राय  को पुलिस कर्मियों और गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। नवागत एसओ

कार्यभार संभालते ही उन्होंने स्टाफ की बैठक करके, संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रि की गश्त बढ़ाने और शिकायत लेकर आने वाले की सुनवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। नए थाना प्रभारी ने आम आदमी से मिलने के लिए प्रतिदिन मिलने के लिए सुनवाई हेतु व्यवस्था करने के निर्देश भी स्टाफ को दिए हैं। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है, कहां कि सुशासन और अपराध मुक्त समाज की स्थापना की पूरी कोशिश की जाएगी और पीड़ितों को हर हाल में न्याय मिलेगा, पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय बरकरार रखते हुए अपराधियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, आपको बता दें राकेश कुमार सिंह तेजतर्रार एसओ मानें जातें हैं उन्होंने कई घटनाएं को खुलासा किया है, इसी क्रम में थानाध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर एक दूसरे का परिचय जाना व क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट