जिला स्तरीय कला उत्सव मे +2आदर्श बालिका उ.वि.रामगढ़ कि छात्राओं ने मचाया धमाल

रामगढ़ से राजीव कुमार पाण्डेय कि रिपोर्ट 


रामगढ़।। जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्राओं का जलवा कायम रहा।आज हुए उत्सव के दौरान संगीत गायन एकल प्रस्तुति शास्त्रीय संगीत में कैमूर की सुर परी उपनाम से प्रसिद्ध तनु यादव ने शास्त्रीय संगीत पेश कर सबका मन मोह प्रथम स्थान की प्राप्ति की व एकल प्रस्तुति शास्त्रीय नृत्य में पायल कुमारी ने अपने नृत्य कला से सबको आकर्षित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त की प्राप्ति की अभी दो प्रथम स्थान मिले ही थे कि अपने चित्रकला मे अपने चित्रों को सजीव रूप देते हुए स्नेहा कुमारी ने जलवा बिखेरते हुए विद्यालय को तीसरा  प्रथम स्थान दिला दिया साथ ही दृश्य कला के अंतर्गत स्थानीय खिलौना का निर्माण कर मूर्तिकला मे सपना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय की जीत मे एक कड़ी और जोड़ दी।

वही दूसरी तरफ अपग्रेड हाईस्कूल सदुल्लहपुर रामगढ़ की छात्राओं को परचम लहराने की शिलशीला को जारी रखा संस्कृत भाषा पर अच्छी पकड़ रखने वाली "देवभाषा की दिव्य पुत्री" शिखा_तिवारी ने पारम्परिक गीत में प्रथम स्थान हासिल किया। राजनंदिनी कुमारी ने शास्त्रीय नृत्य में द्वितीय व काजल कुमारी ने भी पारम्परिक लोकनृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बेटियों के साथ साथ प्रधानाचार्य रामेश्वर दूबे व समस्त शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं जो बेहतरी के लिए हमेशा प्रयास में जुटे रहते हैं।

विद्यालय के प्रधान शिक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि बच्चियों के मेहनत का फल है आगे और बच्चियां अच्छी करेंगी मुझे पूर्ण विश्वास है।मेरा शुभकामनाएं हैं कि चयनित बच्चियां राज्य स्तरीय कला उत्सव मे भी अच्छी करेंगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट