सुरियावा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक सम्पन्न

सुरियावां ।। थाना परिसर में आज दुर्गा पूजा विजयादशमी रामलीला धार्मिक आयोजन सकुशल संपन्न कराने हेतु आज पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें उप जिलाधिकारी भदोही श्री चंद्रशेखर जी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर पूजा पंडाल में बालू और पानी की व्यवस्था रहे जिससे हम किसी आग लगने की समस्या से तुरंत बच सकें बचाव जरूरी है उन्होंने कहा कि जो बिजली तार जहां भी प्रभावित हैं समस्या लोगों से मालूम हुई है इसको शीघ्र त्यौहार के पूर्व ठीक करा दिया जाएगा इसके अलावा किसी सार्वजनिक स्थान  बाधित ना हो सड़क पर दुर्गा पूजा पंडाल किनारे लगाई जाए डीजे बहुत लंबे चौड़े और ऊंचाई के न किए जाएं जिससे आम जनमानस को दुर्घटना की आशंका बढ़ जाए उसको न किया जाए उससे बच्चे कमेटी को लोगों को जानकारी दी गई कि जो नियम है उसके अनुसार कार्य करें जिससे कोई भी प्रभावित न हो न कोई दुर्घटना हो सके और कहा कि  नहर में पानी की व्यवस्था भी करने के लिए आश्वासन दिया गया इस अवसर पर रामलीला समिति के संरक्षक अवधेश कुमार उमर  ने उप जिलाधिकारी भदोही व पुलिस उपाधीक्षक भदोही को मौखिक रूप से यह निवेदन किया कि यह रामलीला स्थल पर थाना पुलिस सुरियावा द्वारा टिन सेड लगाया गया है जिससे रामलीला के दौरान भीड़ होती है और लोग परेशान होते हैं इसको यहां से हटाने के लिए मांग किया उप जिलाधिकारी भदोही ने आश्वस्त किया किसकी नवायत भूमि की देख कर के और जो सामंजस्य बना करके कार्य करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर क्षेत्राअधिकारी अजय कुमार चौहान ने बताया कि क्षेत्र में अब तक 175 दुर्गा पूजा पंडाल सुरियावा थाना क्षेत्र में लगाए जाते हैं जिसके बारे में कमेटी के लोगों को पुलिस बल के द्वारा जानकारी हासिल की जा रही है और कहां मेला लगेगा कहां पर रामलीला होती है कहां भरत मिलाप होता है कहां पूजा पंडाल होता है जगह के बारे में पूरी जानकारी ली गई और जो जानकारी नहीं मिली है मातहतों को निर्देशित किया गया है इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भदोही श्री चंद्रशेखर जी पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना सुरियावा राकेश कुमार सिंह व्यापार मंडल के अध्यक्ष शेष धर गुप्ता अवधेश कुमार  उमर, व कृष्ण कांत विश्वकर्मा अनिल सिंह छोटू भोले पांडे  डॉ चंद्रेश मौर्य नगर पंचायत अध्यक्ष गोरेलाल , अधिशाषी अधिकारी सोनल जैन, प्रेमबाबू, राकेश कुमार वर्मा आदि लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट