प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर संगोष्ठी व प्रदर्शनी का अवलोकन

भदोही ।। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, मॉ भारतीय के अनन्य साधक, भारतीय जन आकांक्षाओं के प्रतिबिंब, विश्व नेता, भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन अर्थात 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती तक आयोजित होने वाले ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित संगोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे अपर मुख्य अधिकारी श्री सुरेश कुमार वर्मा राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर प्रधानाचार्य श्री विजय यादव हिंदी प्रवक्ता श्री रमेश सिंह डीआईओ डॉक्टर पंकज कुमार ने अपने संबोधन द्वारा छात्र-छात्राओं व जनमानस को प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा प्रसंग पर प्रकाश डाला।

भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित ‘‘कहानी भारत मॉ के सच्चे सपूत की’’ छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी का राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं, अध्यापकों, जनमानस को अवलोकन कराते जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट