त्यौहारों को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश-डीएम

भदोही ।। जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहार रामलीला, शारदीय नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद/बारावफात, दीपावली आदि की तैयारियों के दृष्टिगत आयोजको, पदाधिकारियों, समाज सेवियों, जनता जनार्दन, अधिकारियों के साथ पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने पीस कमेटी में आयोजको, पदाधिकारियों, समाज सेवियों, जनता जनार्दन से परिचय प्राप्त करते हुए उनके समस्याओं व सुझावों से अवगत हुए। अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भारती व अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने उक्त त्यौहारों को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सभी बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि रामलीला आयोजको, दुर्गापूजा पण्डाल व्यवस्थापकों, पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए आयोजन स्थल व रूट पर पैदल भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक बिन्दुओं को नोट कर उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि परम्परागत जो आयोजन जिस रूप में अनवरत चले आ रहे है उसी रूप में होगें। किसी भी नई परम्परा/परिपार्टी की शुरूवात नही होगी। उन्होंने गंगा जमुनी तहजीब के प्रवाहक भदोहीवासियों से सभी पर आपसी प्रेम सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि जनपद के सभी रामलीला कमेटियों व दुर्गापूजा पण्डाल आयोजको को आयोजन हेतु अनुमति पत्र लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर की गयी तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिए। कोई भी पूजा पण्डाल या धार्मिक आयोजन सर्वाजनिक मार्ग बाधित करके न हो, सर्वाजनिक मार्ग बाधित होने की दिशा में पण्डाल को थोडा इधर-उधर शिफ्ट कर लिया जाए, जिससे आने वाले दर्शनार्थियों को अवागमन के दृष्टिगत कोई अवरोध न पैदा हो। बारिक के दृष्टिगत पूजापण्डाल के उपर वाटर शेड, विद्युत वायरिंग खुला न हो, पण्डाल के उपर विद्युत तार न हो, पण्डाल के पीछे विद्युत प्रकाश व पानी का ड्रम रखना सुनिश्चित करें। आयोजन स्थलों पर दर्शनार्थियों के आने-जाने का अलग-अलग बैरिकेटिंग हो, हो सके तो महिलाओं के आने जाने के लिए एक अलग क्लोजर की व्यवस्था हो। आयोजक व वॉलेटियर्स आई कार्ड अवश्य पहने, हो सके तो एक अलग डेªस कोड पहने जिससे दर्शनार्थियों को कोई समस्या होने पर वालेटियर्स को तत्काल बता सके। पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया कि विगत वर्षो में आयोजन स्थलों मार्गो, मूर्ति रखने, रामलीला मंचन करने के सन्दर्भ में कोई विवाद हुआ हो तो उसको रोड भ्रमण करते हुए प्रबुंध जनों के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने भदोहीवासियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने जनपद के सभी डीजे संचालकों को निर्देशित किया कि निर्धारित ध्वनि सीमा तक ही डीजे साउण्ड का प्रयोग करें। नियमों का उल्लघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने दुर्गापूजा आयोजको को मा0 सुप्रिम कोर्ट के दिशा निर्देशों से अवगत करते हुए बताया कि कोई भी मूर्ति विसर्जन नदी में न होकर चिन्ह्ति तालाब या नहर में ही सुनिश्चित करें। विसर्जन के समय विद्युत तारो से घटना के सुरक्षा के दृष्टिगत बिजली विभाग व अधिशासी अधिकारी कार्यालय के एक-एक कर्मचारी प्रत्येक थानों से सम्बन्धित रहकर सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायेंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भारती ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रामलीला मंचन, दूर्गापूजन पण्डाल, विजयदशमी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सभी आवश्यक बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए आयोजको को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि त्यौहारों में असमाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनपद के सभी संवेदनशील स्थलों एवं मिश्रित बस्तीयों में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए अनवरत संवाद करने का निर्देश दिए। किसी भी सम्भावित स्थितियों की संज्ञानता में तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

पीस कमेटी बैठक में आयोजक श्री अखिलेन्द्र कुमार बघेल गोपीगंज, श्री अजय सिंह अजयपुर, श्री कैलाशपति शुक्ला ज्ञानपुर, श्री अवधेश कुमार वैश्य सुरियावॉ, श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव आदि व्यवस्थापक, पदाधिकारियों, समाज सेवियों, जनता जनार्दन ने आयोजन विषयक समस्या व सुझाव को इगिंत किया। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, समस्त अधिशासी अधिकारी, व सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट