गोमती नदी में मिली पत्थर की मूर्ति, पूजा-अर्चना शुरू

जौनपुर ॥ चन्दवक थाना क्षेत्र हरिहरपुर बरइछावीर गांव के पास गोमती नदी से एक पत्थर की मूर्ति मिलने की जानकारी मिलते ही पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 


श्रद्धालुओं के जयकारे गूंजने लगे। ग्रामीणों ने ढोल-बाजे के साथ मूर्ति को उठाया और गोमती नदी के समीप भूमि पर स्थापित कर दिया। ग्रामीण लुटानवन निषाद ने बताया कि यहां एक छोटे आकार का मंदिर एक सप्ताह के अन्दर बनवाया गया, ताकि श्रद्धालु विधिवत पूजा अर्चना कर सके। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बच्चों नदी में प्रत्येक दिन स्नान करने जाते थे। इसी बीच बच्चों को संगमरमर पत्थर की एक हनुमान जी की मूर्ति मिली। बच्चों ने उसे नदी से निकालकर बाहर पेड़ के निचे रख दिया ग्रामीणों का कहना है की जब तक मूर्ति आम के पेड़ के निचे थी तब तक बन्दर हनुमान जी की मूर्ति की देख भाल व घेर कर बैठे थे जब मूर्ति स्थापना की गयी तो बन्दर अपने आप चले गये ग्रामीणों का कहना है की जो मंगलवार व शनिवार को जो लोग आते है। उनके ऊपर भूत प्रेत रहता है तो वह उनके ऊपर आकर भूत प्रेत बोलता है हनुमान जी की कृपा से उनका भला होता है भूत प्रेत की बाधा खत्म हो जाती है। और प्रत्येक दिन उस पर जल चढ़ाने लगे। शीघ्र ही बच्चे की भक्ति रंग लाई और संपूर्ण गांव आस्था में सराबोर हो उठा। मौके पर अशोक पाण्डेय अनिल कुमार पाण्डेय T सिंह किनाराम गुडडू यादव निवास निषाद रामधनी निषाद समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट