पीएफआई के एक और पदाधिकारी की गिरफ्तारी संख्या हुई दो

भिवंडी।। देश विरोधी साजिश रचने व आतंकवादी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के आरोप में 22 सितंबर से देशभर मे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारियो व सदस्यों के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई कर हिरासत में लिया जा रहा है। वहीं शहर में एक बार फिर कार्रवाई करते हुए पीएफआई के एक अन्य पदाधिकारी आशिक शेख को भिवंडी के आमपाड़ा परिसर से ठाणे एटीएस ने रात में गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब हो इस संगठन की जड़े मुस्लिम बहुल शहर में गहरी है और कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भूमिगत अथवा स्लीपिंग सेल के रूप में काम करते रहे है। शहर के बंगाल पुरा परिसर में बिस्कुट और चॉकलेट की थोक व्यापारी के रूप में व्यवसाय कर रहे मोइनुद्दीन मोमिन की गिरफ्तारी होने से पुलिस यत्रंणा सजग हो गई है। इसके बाद सोमवार मध्य रात्रि के दरमियान आमपाडा सुपर बेकरी के पास रहने वाले आशिफ शेख को ठाणे एटीएस की टीम ने हिरासत में लिया है। शहर से अब तक पीएफआई के दो पदाधिकारियो को एटीएस ने हिरासत में लिया है। आगे की जांच में एटीएस को इसकी सूची बढ़ने की उम्मीद है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट