बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार बिजली चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इन बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पाॅवर कंपनी ने आऐ दिन छापेमारी कर स्थानीय पुलिस थाना में एफ आईआर दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में कंपनी के सतर्कता विभाग ने अंसार नगर के मकान नंबर 741 के दूसरे मंजिल पर स्थित रूम नंबर 1 पर छापे मारी की कार्रवाई  बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। इस कार्रवाई में पता चला कि मकान मालिक अनवर अली अनिस अहमद शेख व बिजली इस्तेमाल कर रहे शेख अनवर ‌ने आर्थिक फायदे हेतु 10 फरवरी 2021 से 9 फरवरी 2022 के दरमियान बिजली मीटर के आलावा मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 13712 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 3,42,620.04. रूपये कीमत की बिजली चोरी किया। इस प्रकार की शिकायत कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी पंकज भगवान रोहनकर ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट