सांसद व जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रचार रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

भदोही ।। संचारी रोग नियंत्रण अभियानष् का माण् सांसद डॉ रमेश चंद्र बिंदए जिलाधिकारी गौरांग राठी एमुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉण् संतोष कुमार चक ने सौ शैया चिकित्सालय में संचारी रोग नियंत्रण का  शपथ दिलाते हुए हरी झंडी दिखाकर प्रचार रैली को  रवाना किया ।

सांसद ने अपने संबोधन में संचारी रोगों से बचने एवं रोग होने पर तुरंत उपचार कराने का आह्वान किया जिससे हमारा समाज हमारा प्रदेश स्वस्थ व समृद्ध रहे उन्होने जनपद वासियों से मच्छर व संक्रामक रोगो से बचाव हेतु पानी न जनमे व साफ-सफाई के विभिन्न आयामो पर अपिल किया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने संचार रोगो पर सीधा वार करते हुये बताया कि हम सभी के व्यवहारीक सकारात्मक कार्यकलापों द्वारा मच्छरों व संक्रामक रोगो से बचाव के उपाय साझा किये उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जन सहभागीता के द्वारा ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान  1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक विशेश संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 7 से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान संचालित किया जायेगा दस्तक अभियान के अन्तर्गत बुखार, कालाजार, छय रोग, टी0वी0 कुपोषित बच्चे एवं कोविड लक्षणयुक्त व्यक्तियों की घर-घर जाकर आशा एवं आंगनवाडी द्वारा खोज कि जायेगी तथा उनका पूर्ण उपचार मुहैयया कराया जायेगा।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मीडियाए बेसिक शिक्षाए माध्यमिक शिक्षा के नोडल अधिकारियोंए आशाएएएन एमए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियोंए ग्राम प्रधानों का संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया हैए सभी विभागों से माइक्रो प्लान तैयार कराया गया है । उन्होने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का जनपद स्तर से गॉव स्तर तक रैली का आयोजन किया गया है। अभियान में आशा एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं विद्यालय के बच्चों को शामिल कर जन-जारूकता पर बल दिया गया है। फागिंग व एंटी लारवा की टीमों द्वारा पुरी जनपद में सतत क्रियान्वयन किया जा रहा है। गांव में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई व हैंडपंप के अगल.बगल साफ सफाई कराइ जा रही है । उन्होने बताया कि मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए अपील की जाए कि लोग फुल कपड़े पहने जहां पर जलभराव हो वहां पर दवाओं आदि का छिड़काव करें तथा उसकी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंए नगर में नगर पालिकाए नगर पंचायतों द्वारा फागिंग कराई जाए तथा गांव में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जो फागिंग कराई जाए उसके फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट