सेमराध नाथ गंगा तट पर ˝घाट पर हाट˝ कार्यक्रम पर गंगा आरती कर जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

भदोही ।। आजादी का अमृत महोत्सव व नमामि गंगे के अन्तर्गत गांधी जयंती पर आयोजित घाट पर हाट कार्यक्रम का सेमराध नाथ गंगा घाट पर जिलाधिकारी गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री भानू प्रताप सिंह व प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य ने दीप प्रज्वलित करते हुये, गंगा पूजन व आरती कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्य ने बताया कि घाट पर हाट कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रभात फेरी, गंगा स्वच्छता शपथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा प्रदर्शनी, दीपोत्सव कार्यक्रम, मॉ गंगा आरती आदि कार्यक्रम जन सहभागिता से किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित जनता जनार्दन को गंगा स्वच्छता शपथ दिलायी जिसके अन्तर्गत जनमानस से गंगा के घाटों कों साफ करने, गंगा को स्वच्छ रखने के लिये लोगो को प्रेरित, कुड़ा -कचरा, पॉलिथीन नही डालने, नहाते व कपड़ा धोते समय साबुन का प्रयोग नही करूंगा आदि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा सिर्फ एक नदी नही है अपितु भारतीय सभ्यता व संस्कृति की जीवंत प्रतिरूप है। गंगा घाटी के उर्वर दोआबो मे ही कृषि अर्धव्यवस्था की अनुकूल स्थितियां विद्यमान है जिससे भारत कि प्रगति को दशा व दिशा में बल मिलता है।

कल गांधी जयंती पर युवा कल्याण विभाग व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। गांधी जयंती पर गांधी जी का गंगा के प्रति विचारो व संदेशो का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट