थाना औराई अन्तर्गत दुर्गा पूजा पंडाल मे लगी भीषण आग में अब तक 69 मरीज भर्ती व 06 की हुयी मृत्यु

भदोही ।।  भदोही के थाना औराई अंतर्गत बाल एकता क्लब नरथुआ औराई द्वारा दिनांक-02 अक्टूबर 2022 को परम्परागत रुप से आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल मे रात्रि मे करीब 08:45 बजे श्रद्वालुओं /ध्दर्शनार्थियों द्वारा पूजन,अर्चन, मंचन के समय अचानक पंडाल मे आग लग जाने से 70 दर्शनार्थी झुलस गये जिनको तत्काल स्थानीय लोगो फायर ब्रिगेडपुलिस व प्रशासन की सहायता से तत्काल जनपद भदोही के विभिन्न स्थानों. सीएचसी औराई ,सूर्या ट्रामा सेन्टर औराई, आनन्द हास्पिटल औराईए महराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर राजा बलवन्त सिंह चिकित्सालाय भदोही जीवनदीप हास्पिटल भदोही मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया । 

तत्काल घटना स्थल पर जिलाधिकरी गौरांग राठी व पुलिस अघीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने पहुच कर युद्ध स्तर पर बचाव व राहत कार्य का निर्देश दिया। कुछ समय पश्चात वाराणसी जोन अपर पुलिस महानिदेशक श्री राम कुमार, बिंध्याचल मण्डल के मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र व पुलिस उप महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह ने स्थिति का मुआयना करते हुये अस्पतालों में जाकर मरीजों व परिजनो का हाल-चाल लेते हुये उनको समुचित उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। घटना के कुछ ही समय के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये उच्चाधिकारीयों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्ध स्तर पर कराने के निर्देश के साथ-साथ उनके समुचित उपचार के साथ शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना किया।

गंभीर रुप से झुलसे  मरीजों को जिलाधिकारी वाराणसी व सीएमएस बीएचयू से सम्पर्क कर ग्रीन कारिडोर बनाते हुए एम्बुलेंस को अल्प समय मे अस्पताल पहुंचाकर मरीजों को इलाज हेतु भर्ती कराया गया । वाराणसी मे मुख्य विकास अधिकारी भदोही के नेतृत्व मे व पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ बीएचयू के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय व कबीर चौरा हस्पिटल मे इलाज जारी है । अपर जिलाधिकारी न्यायिक भदोही के नेतृत्व मे 04 मरीजों को प्रयागराज के स्वरुप रानी मेडिकल कालेज मे इलाज जारी है । अग्निकांड मे झुलसे (03 अक्टूबर 2022, साम 06ः00 बजे समाचार लिखे जाने तक) कुल 70 लोगों सहित दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान 05 लोगो की मृत्यु हो गयी है जिनमे अंकुश सोनी पुत्र दीपक उम्र करीब 12 वर्ष निवासी जेठुपुर औराई भदोही 2ण् श्रीमती जया देवी पत्नि रामापति उम्र करीब 45 वर्ष निवासिनी पुरुषोत्तमपुर  औराई 3. नवीन पुत्र उमेश कुमार उम्र 10 वर्ष निवासी बारी ओराई 4. आरती चौबे पत्नी जितेन्द्र उम्र 48 वर्ष निवासनी सेउर 5. हर्षवर्धन उम्र 08 वर्ष निवासी बारी भदोही है।  शेष सभी मरीजो की स्थिति सामान्य है जिनका उपरोक्त चिकित्सालयों मे समुचित इलाज किया जा रहा है । साम 06ः00 बजे तक जनपद-भदोही के सूर्याट्रामा में 14 मरीज, जीवनदीप में 09, आंनन्द अस्पताल में 01, जनपद प्रयागराज के स्वरूपरानी मेंडिकल कालेज में 42 मरीज व जनपद वाराणसी में 42 मरीज इलाजरत है।

घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य मे पूर्व से लगे जिलाधिकारी भदोही व पुलिस अधीक्षक भदोही के साथ विन्ध्याचल मंडल के मंडलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर सहित अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोनए वाराणसी द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घायलों को समुचित उपचार कराने हेतु युद्वस्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । 

दुर्गा पूजा पंडाल मे अचानक आग लगने की दुर्घटना की त्वरित जांच हेतु जिलाधिकारी भदोही ने चार सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया गया है जिसमे अपर जिलाधिकारी  ;विध्राद्ध ए अपर पुलिस अधीक्षक भदोहीए अधिशासी अभियन्ता ;वि0वि0खन्ड ज्ञानपुरद्ध ए जिला अग्निशमन अधिकारी भदोही नामित  है प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत संयुक्त रुप से जांच कर अपनी सुस्पष्टध् तथ्यातमक जांच आख्या सुबह प्रस्तुत किया जिनमे प्रथम दृष्टया हाईलोजन से पन्नी के पिघलने से आग लगने की बात सामने आयी है अत्यधिक गहनता से जॉचकार जारी है। वाराणसी की फोरेन्सिक जॉच टीम ने घटना स्थल पर आकर स्थलीय निरीक्षण करते हुये साक्ष्यों का संकलन किया। कल देर रात से ही घटना स्थल को जॉच हेतु लॉक कर दिया गया था। 

शाम लगभग 03ः00 बजे मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में मा0 कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, मण्डलायुक्त, डी0आई0जी0, डी0एम0, एस0पी0 के साथ घटना स्थल पर आकर मौके का मुआयना किया तथा भदोही के जीवनदीप व सूर्या ट्रामा अस्पताल में जाकर मरीजो व परिजनो से मुलाकात करते हुये शासन द्वारा हर सम्भव मद्द व सहायता दिलाए जाने पर बल दिया। उन्होने प्रेसवार्ता कर बताया की कल रात से ही मा0 मुख्यमंत्री जी इस दुर्घटना पर बहुत संवेदनशील व व्यतिथ है तथा उच्चाधिकारियो को युद्ध स्तर पर बचाव राहत कार्य का निर्देश देते हुये अद्यतन स्थितियों पर निगरानी कर रहे है। 

घटना के 18 घंटे बीत जाने पर भी लगातार प्रशासन, पुलिस व  चिकित्सा विभाग की पूरी टीम मूसतैदी के साथ बचाव राहत कार्य व अन्य विधिक कार्यवाहियों में अनवरत प्रयासरत रहे। प्रशासन द्वारा अद्यतन स्थितियों से अभिलम्ब जनता-जनारदन को अवगत कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने डॉक्टरों की 08-08 घंटे की 03 अलग-अलग शिफ्टवार डयुटी लगाई है जो सभी अस्पतालो में भर्ती मरीजो पर उनके बेहतर इलाज के लिये प्रयासरत रहेगें।

इसी क्रम में अग्नि दुर्घटना में औराई तहसील के लगभग 18 से 20 गॉव के श्रद्धालुगण झुलसे है उन परिवारों के समुचित खान-पान व चिकित्सा सुविधा के लिये गॉव में हलका प्रभारी लेखपाल व राजस्व टीमों को लगाया गया है। जिलाधिकारी ने रेडक्रास सोसाइटी व व्यक्तिगत प्रयासो से झुलसे मरीजो को बेहतर स्वास्थ इलाज के साथ समुचित व्यवस्था दिलाये जाने के लिये बल दिया। 

राहत व बचाव कार्य के क्रम मे उ0प्र0 शासन से भी लगातार सम्पर्क स्थापित कर समन्यव एवं सहयोग के साथ मरीजो का इलाज किया जा रहा है । शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम मे मृतकों व पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा व सहायता जल्द से जल्द दिलाने की कार्यवाही भी की जा रही है । वर्तमान मे कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है सबके सहयोग से सभी स्थितियां सामान्य हैं । 

स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्गापूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ बच्चा यादव पुत्र आसाराम निवासी नरथुआ थाना औराई जनपद भदोही व समिति के सदस्यगण नाम पता अज्ञात के विरूद्ध मु0अ0सं0-235/2022 धारा-304ए, 337 338 326 भादवि व 135 विद्युत अधिनियम व 188 सीआरपीसी का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। सभी स्थितिया सामान्य हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट