सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क गाडियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी शहर की तमाम सड़कों पर स्थानिकों द्वारा अपने वाहन को पार्क करने से सदैव यातायात अवरूद्ध बना रहता है। वही पर पैदल व राहगीरों को मजबूरन सड़क पर चलना पड़ता है। जिसके कारण प्रत्येक दिन सड़क हादसे होते रहे है। भोईरवाडा पुलिस ने अपने क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना शुरू किया है। इसी क्रम में एक दिन के भीतर भोईरवाडा पुलिस ने दो वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पहली घटना न्यु कनेरी पदमा‌ नगर निवासी विरेन्द्र प्रसाद राम प्रसाद नौतीयाल ने अपनी टेंपों भंडारी कंपाउड से नालापार सार्वजनिक सड़क पर पार्किंग किया था जिसके कारण नागरिकों को पैदल जाने में कठिनाइयाँ हो रही थी‌। इसी तरह शेलार गांव निवासी लक्ष्मण रामदास लांघी अपनी बोलोरो पिक अप को झंडा नाका से मदार छिल्ले की तरफ जाने वाले सार्वजनिक सड़क पर पार्किंग किया था। जिसके कारण यातायात जाम होने के साथ साथ पैदल राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया था। भोईरवाडा पुलिस ने दोनों वाहन ड्राइवरों के खिलाफ भादंवि की धारा 283 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट