बीडा के अन्तर्गत कास्तकारों के साथ प्रभावी क्षेत्र के मूल निर्धारण हेतु डीएम ने की बैठक

भदोही ।। औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के अन्तर्गत कास्तकारों के साथ मूल निर्धारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में 200.91 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर विकासात्मक कार्य किया गया है। अधिग्रहित भूमि का 58.41 एकड़ औद्योगिक योजना हेतु 14.71 एकड़ व्यवसायिक योजना हेतु 51.51 एकड़ आवासीय योजना हेतु 2.66 एकड़ बुनकर केन्द्र हेतु एवं 74.37 एकड़ अवस्थापना सुविधाए/खुला क्षेत्र के रूप में विकसित किया गया है। वर्तमान में बीडा के पास रजपुरा व्यवसायिक सह आवासीय योजना में 48.27 वर्ग मीटर भूमि पर व्यावसायिक सह आवासीय मार्ट का निर्माण किया जा रहा है। रजपुरा आवास योजना पेज-2 में 25.54 वर्ग मीटर भूमि का विकास व्यावसायिक प्रायोजन हेतु उपलब्ध है। प्राधिकरण के लैण्ड कार्पेट सीटी पेज-2 हेतु भूमि चिन्हित कर भूमि प्राप्त करने की कार्यवाही क्रमिक है।

आवासीय व्यावसायिक एवं औद्योगिक योजनाओं के विकास के क्रम में विकसित आवासीय योजनाएं-जमुनीपुर आवासीय योजना, जमुनीपुर वृहत्तर, रजपुरा आवासीय, रजपुरा आवासीय फेज-2, हरियाव आवासीय योजना इसी प्रकार बुनकर शेड सह आवासीय योजना के अन्तर्गत सरोई ग्रोथ सेन्टर, पिपरीस औद्योगिक सह आवासीय योजना, इसी क्रम में व्यावसायिक सह आवासीय योजना के अन्तर्गत जलालपुर, रजपुरा सह आवासीय योजना, व्यावसायिक योजना के अन्तर्गत रजपुरा शॉपिंग सेन्टर, रजपुरा बाजार योजना, निर्यात भवन, औद्योगिक योजना के अन्तर्गत, कार्पेट सिटी, एकीकृत अवस्थापना विकास केन्द्र सहित अन्य योजनाओं के विभिन्न आयामों पर क्रियान्वयन संचालित है। प्राधिकरण द्वारा सृजित सम्पत्तियों के आवंटन के कार्य सम्बन्धित विभिन्न आवश्यक बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।

प्रमुख कार्याधिन योजनाओं के अन्तर्गत बीडा मार्ट द्वारा भदोही में लुम्बनी दुद्धी मार्ग-5 के उत्तर तरफ बीडा कार्यालय तथा तहसील के सामने प्राधिकरण की रजपुरा आवासीय सह आवासीय योजना की 4827 वर्ग मीटर भूमि पर भदोही व्यावसायिक सह आवासीय मार्ट का निर्माण किया जा रहा है। प्रथम चरण में 3000 वर्ग मीटर की भूमि पर लोवर एवं अपर ग्राउण्ड फ्लोर पे कुल 86 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बीडा द्वारा कराये जा रहे विकासात्मक कार्ययोजना में तेजी लाते हुए समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ कार्य सम्पादन पर बल दिया। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में कार्य को पूर्ण कराया जाए। कार्य कराने के दौरान कही भी किसी भी स्तर पर अवरोध या अड़चन आने पर तत्काल अवगत कराया जाय।

 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट